मध्यप्रदेश करेगा आईफा-2020 की मेजबानी, 27 से 29 मार्च के बीच होगा आईफा अवॉर्ड


 


मध्यप्रदेश करेगा आईफा-2020 की मेजबानी, 27 से 29 मार्च के बीच होगा आईफा अवॉर्ड


इस बार आईफा अवॉर्ड्स-2020 की मेजबानी मध्य प्रदेश करेगा। सोमवार को मुबई से भोपाल पहुंचे फिल्म अभिनेता सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज ने मिंटो हॉल में कार्यक्रम की तारीखों की घोषणा की है। मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ मौजूद रहे। यहां कलाकार सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को आईफा मोमेंटो दिया। आईफा 2020 का आयोजन 27 से 29 मार्च के बीच होगा। एक दिन का आयोजन भोपाल में रखा गया है। जबकि बाकी के कार्यक्रम इंदौर में होंगे। आईफा अवॉर्ड समारोह में करीब 500 से अधिक फिल्म कलाकार समेत फिल्म इंडस्ट्री के करीब 5 हजार से ज्यादा लोग शिरकत करने इंदौर और भोपाल पहुंचेगे। आईफा अवार्ड्स का प्रसारण दुनिया के 90 देशों में किया जाएगा। बता दें कि,  पहला आईफा अवॉर्ड्स समारोह 2000 में लंदन में आयोजित किया गया था।


भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में आईफा अवॉर्ड को लाने की कहानी बताई है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताया है कि, कुछ महीने पहले इंदौर में इंडियन टेलीविजन अकादमी अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ था। मैंने उनसे कहा था कि, हम चाहते हैं कि लोग इंदौर की तुलना देश के अन्य शहरों से ही नहीं, बल्कि विश्व के बड़े-बड़े शहरों से करें। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आईफा का पहला टिकट भी खरीदा। जल्द ही इसके टिकट मिलने शुरू हो जाएंगे। यह दूसरा अवसर है जब भारत में इस अवार्ड शो का आयोजन होगा। इसके पूर्व यह 2019 में देश में पहली बार मुंबई में आयोजित हुआ था। पहला आईफा अवॉर्ड्स समारोह 2000 में लंदन में आयोजित किया गया था।


वहीं कार्यक्रम में सलमान खान ने इंदौर से जुड़ी कुछ की पुरानी यादे ताजा करते हुए कहा कि, होमग्राउंड पर बैठा हूं। यहां 6 पीढ़ियों की यादें हैं। अलवीरा की पैदाइश के दौरान मेरी मां 3 महीने इंदौर में रहीं थीं। सलमान ने बचपन का एक किस्सा शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा हम लोग खेत पर थे। मैं और अरबाज गेहूं के ढेर पर खेल रहे थे। तैशू की चप्पल, अरबाज ने पहनी थीं। वह गेहूं के ढेर में खो गई। सलमान और अरबाज ने एक जगह से दूसरी जगह गेहूं का ढेर कई बार रखा, लेकिन वो चप्पल आज तक नहीं मिली। वहीं सलमान के साथ कार्यक्रम में पहुंची जैकलीन ने भोपाल वासियों की बढ़ाई की है। और कहा कि, भोपाल के लोग बहुत अच्छे है। आपको बता दें कि, इंदौर और भोपाल में होने वाले तीन दिन के कार्यक्रम का प्रसारण 90 देशों में होगा। आईफा 2020 का आयोजन 27 से 29 मार्च के बीच होगा। एक आयोजन भोपाल जबकि बाकी के इंदौर में होंगे। 21 मार्च को भोपाल के मिंटो हॉल में आईफा अवॉर्ड्स का उद्घाटन होगा। आईफा की म्यूजिकल नाईट होगी, जिसमें बॉलीवुड कलाकार और कई सिंगर्स भोपाल में परफॉर्म करेंगे। 27 मार्च को इंदौर के डेली कॉलेज में आईफा रॉक्स होगा। कार्यक्रम 6 बजे से शुरू होगा। 28 मार्च को मोहन सिस्टर्स लता मंगेशकर पर एक विशेष प्रस्तुति देंगी। लता मंगेशकर मध्यप्रदेश से ही हैं। 29 मार्च को अवॉर्ड्स के दौरान होस्ट फिल्म कलाकार सलमान खान करेंगे। रीतेश देशमुख भी होंगे। कटरीना और जैकलीन भी इसी दिन परफॉर्म करेंगी।