https://youtu.be/wwNywcOLnp0
किसान आंदोलन के 13 दिन बंद का आह्वान सार्थक रहा। मोर्चा संभाल रहे किसान नेताओं ने साफ कहा कृषि संबंधित काले कानून के विरोध में बंद का आह्वान किया गया है रद्दीकरण से कम पर समझौता नहीं होगा। इधर सरकार नरम पड़ी है। केंद्रीय मंत्रियों ने सरकार की तरफ से मोर्चा संभाला है। एमएसपी को लेकर प्रधानमंत्री की ओर से आश्वासन दिया गया है। बंद के दौरान ट्रेनें रोकी गई,चक्का जाम, दुकानें बंद कराने से लेकर कई जगह छोटी मोटी कहासुनी हुई।
दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को नैतिक समर्थन देने के लिए राजनीतिक दल मैदान में उतर आए है। अन्नदाता के आह्वान पर अंग्रेज आम आदमी पार्टी तृणमूल कांग्रेस आरजेडी सहित 20 विपक्षी दलों ने बंद को नैतिक समर्थन दिया है दिल्ली बॉर्डर पर चक्का जाम करने से लेकर ट्रेनें रोकी गई आंदोलनकारी किसानों का कहना है छठे दौर की बातचीत मैं फैसला नहीं होने पर आंदोलन और तेज किया जाएगा। मध्य प्रदेश बंद कराने का बिडा कांग्रेस ने उठाया है। इसी कड़ी में उज्जैन इंदौर में कांग्रेस और किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बंद के समर्थन में मोर्चा संभाला है।
उज्जैन इंदौर में कांग्रेसन किसान यूनियन के पदाधिकारी कारोबारियों से दुकानें बंद करने का आह्वान करते दिखे उज्जैन के इंदौर गेट दौलतगंज कंठल चौराहा बुधवारिया पर पुलिस ने वेरी कटिंग कर बड़े वाहनों का प्रवेश रोक दिया देवास गेट चामुंडा माता चौराहा टावर चौक सांवेर रोड देवास रोड आगर रोड पर प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए पुख्ता तैयारी की गई है किसान बंद के समर्थन में उतरे कांग्रेसी जगह प्रदर्शन करते देखे गये
वर्दी पर दाग
उज्जैन: बलात्कार के आरोप में पुलिस आरक्षक अजय असत्ये पर शुक्रवार शाम दर्ज हुए प्रकरण के बाद जांच में नया मोड़ आ गया, वर्दी को शर्मसार करते आरक्षक अजय को बचाने के लिए साथी आरक्षको ने स्पर्म ब्लड सैंपल का नमूना ही बदलवा दिया। आरोपी आरक्षक के बदले उसके ममेरे भाई का स्पर्म और ब्लड जांच के लिए दे दिया। एसपी ने जांच के बाद आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। कोर्ट में पेश किए जाने पर सोमवार को आरोपी आरक्षको को जेल भेज दिया गया।
दरअसल उज्जैन के उन्हेल की रहने वाली युवती उज्जैन में ही न्यू अशोक नगर में किराए के मकान में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है। युवती ने 4 नवंबर शुक्रवार की शाम नजदीकी थाना नीलगंगा में 3 साल से साथी आरक्षक दोस्त अजय असत्ये की किसी अन्य लड़की से सगाई होने का पता चलने पर बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज करवाई, पुलिस ने अजय को थाना नागझिरी क्षेत्र से तत्काल गिरफ्तार कर लिया। इसी मामले में अजय को बचाने के लिए 3 अन्य साथी आरक्षकों ने मेडिकल जांच में षड्यंत्र रच डाला व अजय की जगह ममेरे भाई का स्पर्म व ब्लड संपेल दे दिया। जिससे अजय पर आरोप साबित ना हो और वो छूट जाए।
एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के मुताबिक*4 तारीख की शाम आरक्षक के खिलाफ बालात्कार मामले में प्रकरण दर्ज किया गया था, बलात्कार मामले में मेडिकल जांच डीएनए टेस्ट की एक प्रक्रिया होती है जिसमें साथी ने धोखे से उसमे आरोपी को बचाने के लिए अपना टेस्ट करवा दिया, पता चलने पर मामले को तत्काल संज्ञान में लिया गया और साथी आरक्षक से पूछताछ की गई तो महिला थाने का आरक्षक था जिसने उसको बचाने की कोशिश की 3 लोगो की इसमें मुख्य भूमिका सांमने आई है, आरोपी पर हमने 376 का मामला दर्ज किया था उसी में अब इन तीनो को भी आरोपी बना कर कार्यवाई की जा रही है।
एनर्जी स्वराज यात्रा को लेकर
भारत मे सोलर एनर्जी के रूप में प्रख्यात मप्र. के ब्राण्ड एंबेसेडर प्रो.चेतन सोलंकी पहुँचे उज्जैन।।
सोलर एनर्जी के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से यात्रा में भारत सरकार निभा रहि है अहम भूमिका।।
उज्जैन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के एक छोटे-से गांव नेमित में जन्मे भारत के सोलर मेन के रूप में प्रख्यात तथा सोलर एनर्जी भारत सरकार की ओर से ब्राण्ड एंबेसेडर प्रो.चेतन सोलंकी एनर्जी स्वराज यात्रा लेकर दो दिन 6 एवं 7 दिसम्बर को उज्जैन आ पॅहुचे है। उज्जैन पहुँच कर उन्होंने यहां पर प्रबुद्ध लोगों एवं जिला अधिकारियों से मिलकर सोलर एनर्जी से होने वाले लाभ एवं सोलर एनर्जी के उपयोग के बारे में विषद चर्चा की।।
दरअसल निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ब्राण्ड एंबेसेडर प्रो.चेतन सोलंकी ने रविवार सुबह 11.30 बजे से विक्रम युनिवर्सिटी के स्वर्ण जयन्ती हाल में पार्टनरशिप मीटिंग के तहत महाविद्यालय के प्रोफेसर्स को सम्बोधित किया। इसके बाद उन्होंने अतिथियों के समक्ष सोलर बस का डिमोंस्ट्रेशन भी किया। सोमवार को को प्रो.सोलंकी दोपहर 12 बजे से 12.30 बजे तक स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बृहस्पति भवन में चर्चा करेंगे। वही दोपहर 12.30 बजे बाद डॉ.चेतन सोलंकी मीडिया से चर्चा करेंगे।।
कौन है डॉ.चेतन सोलंकी
आईआईटी मुम्बई में प्रोफेसर हैं तथा एनर्जी स्वराज फाउण्डेशन के संस्थापक हैं। श्री सोलंकी IEEE ग्लोबज ग्रेंड प्राइज, दो गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स, ओएनजीसी सोलर चूल्हा चैलेंज, नवाचार के लिये प्रधानमंत्री पुरस्कार, यंग इंवेस्टीगेटर पुरस्कार और यंग साइंटिस्ट पुरस्कार आदि प्राप्त कर चुके हैं। प्रो.सोलंकी को सोलर गांधी के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य और कई नवाचार किये हैं। उनका जन्म मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के एक छोटे-से गांव नेमित में हुआ था। उनके प्राथमिक विद्यालय में उस समय केवल एक कक्ष और शिक्षक हुआ करते थे। घासलेट से चलने वाली चिमनी में उन्होंने पढ़ाई की, उन्होंने आईआईटी मुम्बई में सौर ऊर्जा से चलने वाले कई प्रोजेक्ट्स में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा सौर ऊर्जा पर केन्द्रित सात पुस्तकों का लेखन किया है। उनका सौर ऊर्जा और नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में योगदान अभूतपूर्व है।
मप्र.ब्राण्ड एंबेसेडर प्रो.चेतन सोलंकी
प्रो. ने बताया कि जल वायु परिवर्तन*, ग्लोबल वार्मिंग की वजह से जो सीजन में परिवर्तन हुए है सर्दी में सही समय पर सर्दी नही , बेमौसम बारिश, गर्मी का असर जिसकी वजह से काफी परेशानियां आती है जैसे बाढ़ आने, सूखा पड़ जाना और जलवायु परिवर्तन का मुख्य कारण कार्बन बेस्ड का उपयोग करना है जैसे कोयला, पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, सीएनजी का उपयोग करना है तो *इसको ठीक करने के लिए जो कार्बन बेस्ड सोर्स से अलग हटकर सोलर ऊर्जा को महत्व देना हमारा उद्देष्य है जिसको दोबरे नेचर के जरिए ही लाना है और ये सब लोकल लोगो के द्वारा संभव है इससे रोजगार स्थापित होंग, इकॉनमी को पावर फूल करना, आत्मनिर्भरता को बढ़ाना, स्किल डेवलपमेंट करना है और ये इतना बड़ा काम है जो केवल भारत सरकार के करने से नही होगा जनता की जागरूकता के लिए यह यात्रा निकाली गई है में प्रदेश सरकार का आभरी हु उन्होंने मुझे ब्राण्ड एंबेसेडर के रूप में पहचान दी।।
कलेक्टर आशीष सिंह
प्रो. सोलंकी को मप्र. का सोलर ब्राण्ड एंबेसेडर सरकार ने बनाया है और ये बहुत अच्छा है कि कैसे एनर्जी के क्षेत्र में सोलर ऊर्जा का कैसे स्वराज हांसिल किया जाए उसके किये जो हमारे वैकल्पिक स्त्रोत है खास कर सोलर ऊर्जा को कैसे टेप किया जाए इसी के प्रयास रेत प्रो सोलंकी ये यात्रा निकाल रहे है जो आज उज्जैन आई है कल प्रेस से भी चर्चा करेंगे उज्जैन की और से हम चाहे डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन हो, सामाजिक संस्थाएं हो या यूनिवरसिटी हो सभकी तरफ से इनके कार्य की सराहना करते है हम के विश्वास दिलाते है कि इनकी यात्रा को दिशा देने में उज्जैन अव्वल रहेगा।।