उज्जैन से गौतमपुरा जा रही यात्री बस चिंतामन रोड पर पलटी | SSNEWSMP | 09-12-2020

https://youtu.be/5ro-9-FG5NQ


उज्जैन से गौतमपुरा जा रही यात्री बस चिंतामन रोड पर पलटी । बस में सवार एक दर्जन यात्री घायल । सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया

जिला अस्पताल के डॉक्टर जितेंद्र शर्मा ने बताया कि घायलों से बातचीत में पता चला कि उज्जैन से देपालपुर की और जारही यात्री बस तेज गति से जा रही थी उज्जैन से निकले अभी महज 15 मिनिट ही हुए थे कि बस चिंतामन मंदिर के पास पलटी खा गई । बस के पलटते ही बस में सवार 60 से अधिक यात्रियों में हड़कंप मच गया । चीख पुकार के बीच अन्य लोग भी यात्रियों को बचाने के लिए बस के पास पंहुचे और सभी की मदद के बाद यात्रियों को बस के बाहर निकाला जा सका । करीब एक दर्जन यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । ये गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नही हुई फिलहाल सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है
इधर बस में यात्रा कर रही कृष्ना बाई का कहना है कि बस में तय मात्रा से अधिक सवारी बैठा कर ले जाया जा रहा था इसी दौरान तेज गति से जा रही बस चिंतामन इलाके में पलट गई ।


भैरव अष्ठमी के अवसर पर भागसीपुरा स्थित प्राचीन 56 भैरव मंदिर में सोमवार कि शाम भगवान को लगा मदिरा के साथ 1 हजार से अधिक खादय सामग्री का लगा भोग।

भागसीपुरा स्थित प्राचीन 56 भैरव मंदिर में सोमवार की शाम भगवान को 58 तरह के ब्रांड की शराब, 22 प्रकार की सिगरेट, 30 तरह के तंबाकू व सादे पाउच सहित 1400 तरह की सामग्रियों का महाभोग लगाया गया। देर रात तक श्रद्धालुओं ने इस अनूठे महाभोग के दर्शन किए। रात 12 बजे महाआरती की। छप्पन भैरव पर इंदौर के नीरज देसाई ने महाभोग लगाया। यह मंदिर अति प्राचीन है। यहां भैरव बाबा की 56 प्रतिमाएं एक ही स्थान पर होने से इनका नाम चमत्कारी छप्पन भैरव पड़ा। पुजारी पं. श्रीधर व्यास ने बताया कि राजा भर्तृहरि और सम्राट विक्रमादित्य भी यहां आकर पूजा करते थे। अवंतिका तीर्थ के अष्ट भैरव में इनकी गणना होती है

स्कंदपुराण के अवंतिखंड में अष्ट महाभैरव का उल्लेख मिलता है। पुराण के अनुसार उज्जयिनी में विराजित अष्ट महाभैरव में से कालभैरव भैरवगढ़, आताल पताल महाभैरव सिंहपुरी, विक्रांत भैरव ओखरेश्वर श्मशान, बटुक भैरव चक्रतीर्थ, आनंद भैरव रामघाट, क्षेत्रपाल भैरव सिंहपुरी कुटुंबेश्वर महादेव मंदिर परिसर, गोरा काला भैरव गढ़कालिका, दंडपाणि भैरव कालिदास उद्यान में विराजित है